अमर उजाला
Mon, 8 January 2024
दिसंबर 2023 में भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री पर फाडा ने रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 के दौरान देशभर में कुल 1990915 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है।
ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 21 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी और मंथली बेसिस पर 30 फीसदी से ज्यादा की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज हुई है।
दिसंबर 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में 293005 यूनिट्स की बिक्री हुई।
दो पहिया वाहन सेगमेंट में दिसंबर 2023 के दौरान मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड की कुल बिक्री 1449693 यूनिट्स की रही।
तिपहिया वाहनों की बिक्री 95449 यूनिट्स, 78872 यूनिट्स ट्रैक्टर और 73896 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई।
क्या है स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका, जानें डिटेल