लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में यह गाड़ी बनी पसंद, जानें डिटेल

अमर उजाला

Wed, 26 July 2023

Image Credit : volvo india

वॉल्वो की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

Image Credit : Volvo

वाहन पोर्टल के मुताबिक जनवरी से जून के बीच इसकी कुल 241 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Image Credit : Volvo

लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इस एसयूवी का हिस्सा 25 फीसदी का है।

Image Credit : Volvo

एसयूवी में 78 किलावॉट की बैटरी और ट्विन मोटर दी जाती है, जिससे 408 बीएचपी और 660न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।

Image Credit : Volvo

सिंगल चार्ज में इस एसयूवी को 418 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Image Credit : Volvo

इसकी एक्स शोरुम कीमत 56 लाख रुपये है। बाजार में इसका मुकाबला ईवी6, आयोनिक जैसी एसयूवी से होता है।

Image Credit : Volvo

चार मीटर से छोटी किस एसयूवी में मिलती है सामान रखने की सबसे ज्यादा जगह

nissan india
Read Now