अमर उजाला
Wed, 26 July 2023
वॉल्वो की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
वाहन पोर्टल के मुताबिक जनवरी से जून के बीच इसकी कुल 241 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इस एसयूवी का हिस्सा 25 फीसदी का है।
एसयूवी में 78 किलावॉट की बैटरी और ट्विन मोटर दी जाती है, जिससे 408 बीएचपी और 660न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।
सिंगल चार्ज में इस एसयूवी को 418 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसकी एक्स शोरुम कीमत 56 लाख रुपये है। बाजार में इसका मुकाबला ईवी6, आयोनिक जैसी एसयूवी से होता है।
चार मीटर से छोटी किस एसयूवी में मिलती है सामान रखने की सबसे ज्यादा जगह