अमर उजाला
Tue, 9 September 2025
वाहन निर्माता कार को कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश करते हैं।
कुछ कारों में तीन और कुछ में चार सिलेंडर वाले इंजन दिए जाते हैं।
जिस तरह कार को एक इंजन चलाता है, वैसे ही इंजन को सिलेंडर के जरिए चलाया जाता है।
तीन सिलेंडर वाली कार से कम प्रदूषण, ज्यादा जगह जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
चार सिलेंडर वाली कारों में ज्यादा बड़े इंजन के साथ ज्यादा पावर मिलती है।
चार सिलेंडर इंजन वाली कारों की तुलना में तीन सिलेंडर इंजन वाली कारों की कीमत कम होती है।
अब भी नहीं बनाएंगे कार खरीदने का मन? 1.56 लाख की छूट के साथ गाड़ी कर रही इंतजार