अमर उजाला
Wed, 20 September 2023
भारतीय बाजार में कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स वाली कार को काफी पसंद किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी कम समय में ही इस तरह के फीचर वाली कारों की काफी मांग मिली है।
जानकारी के मुताबिक छह लाख रुपये और उससे महंगी कारों में इस तरह के फीचर मिलते हैं।
सामान्य कारों में जहां पारंपरिक फीचर मिलते हैं, वहीं इस तरह की कारों में काफी एडवांस फीचर मिलते हैं।
कार को दूर से स्टार्ट करना, एसी को पहले से ऑन करना, कार की विंडो और सनरूफ को भी ऑन करने जैसे फीचर्स मिलते हैं।
देश में एमजी, ह्यूंदै, किआ, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श जैसी कंपनियों की कारों में इस तरह के फीचर मिलते हैं।
आ सकती है सीएनजी से चलने वाली बाइक