क्या है कनेक्टेड कार फीचर, सामान्य कार से कैसे हैं अलग, जानें डिटेल

अमर उजाला

Wed, 20 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

भारतीय बाजार में कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स वाली कार को काफी पसंद किया जा रहा है।

Image Credit : सोशल मीडिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी कम समय में ही इस तरह के फीचर वाली कारों की काफी मांग मिली है।

Image Credit : सोशल मीडिया

जानकारी के मुताबिक छह लाख रुपये और उससे महंगी कारों में इस तरह के फीचर मिलते हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

सामान्य कारों में जहां पारंपरिक फीचर मिलते हैं, वहीं इस तरह की कारों में काफी एडवांस फीचर मिलते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

कार को दूर से स्टार्ट करना, एसी को पहले से ऑन करना, कार की विंडो और सनरूफ को भी ऑन करने जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Image Credit : Mahindra

देश में एमजी, ह्यूंदै, किआ, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श जैसी कंपनियों की कारों में इस तरह के फीचर मिलते हैं।

Image Credit : Hyundai

आ सकती है सीएनजी से चलने वाली बाइक

सोशल मीडिया
Read Now