अमर उजाला
Thu, 7 September 2023
देशभर में ब्लैक एडिशन एसयूवी की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए ब्लैक एडिशन वाली एसयूवी लॉन्च की जा रही हैं।
एमजी की ओर से हाल में ही एस्टर एसयूवी का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन लॉन्च किया गया है।
एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा के नाइट एडिशन से होगा।
दोनों ही एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाते हैं।
दोनों ही एसयूवी में ब्लैक के साथ रेड कलर को कई पार्ट्स पर हाईलाइट किया गया है।
एमजी एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
ह्यूंदै क्रेटा नाइट एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल हैं।
अगस्त 2023 में किस कार और एसयूवी की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, जानें डिटेल