अमर उजाला
Thu, 5 June 2025
दोपहिया वाहनों में चाहे बाइक हो या स्कूटर, एक लाल रंग का स्विच दिया जाता है, जिसे किल स्विच कहा जाता है।
अगर इस स्विच का इस्तेमाल लापरवाही से किया गया, तो इससे वाहन को नुकसान पहुंच सकता है।
इस स्विच के जरिए इंजन को बंद किया जा सकता है। साथ ही इसे ऑन किए बिना बाइक स्टार्ट नहीं होती।
इस किल स्विच की वजह से इंजन और इग्निशन कॉइल के बीच संपर्क कटता या जुड़ता है।
अगर यह खराब हो जाए तो बाइक को स्टार्ट या बंद करना मुश्किल हो सकता है।
इसके अलावा लापरवाही से इस्तेमाल के कारण वाहन की बैटरी भी खराब हो सकती है।
अब ट्रैफिक में फंसने पर भी Rapido ग्राहक से लेगा चार्ज