अमर उजाला
Sun, 3 September 2023
अगस्त महीने में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स की भारतीय बाजार में मांग रही।
पहले पायदान पर ओला इलेक्ट्रिक रही। कंपनी ने अगस्त महीने में कुल 18621 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की।
दूसरे पायदान पर टीवीएस रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 15365 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की।
तीसरे नंबर पर एथर इलेक्ट्रिक रही, जिसने करीब 7060 यूनिट्स की बिक्री अगस्त में की।
अगले नंबर पर बजाज ऑटो रही। कंपनी की ओर से अगस्त महीने में 6534 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री हुई।
पांचवें पायदान पर एम्पीयर इलेक्ट्रिक का नंबर आया। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 3695 यूनिट्स की बिक्री की गई।
इन पांच बाइक्स में मिलता है सबसे ज्यादा एवरेज