किन देशों में हैं सबसे ज्यादा मोटर वाहन, जानें डिटेल

अमर उजाला

Wed, 4 October 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले नंबर पर जिब्राल्टर में प्रति एक हजार व्यक्ति पर 1444 मोटर वाहन हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे नंबर पर सैन मेरिनो है जहां पर प्रति एक हजार व्यक्ति पर 1300 मोटर वाहन हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे पायदान पर यूरोप का छोटा सा देश लिचेंस्टाइन है, जहां प्रति एक हजार व्यक्ति पर 1193 मोटर वाहन हैं।

Image Credit : Istock

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में प्रति एक हजार व्यक्ति पर 831 मोटर वाहन हैं।

Image Credit : PTI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में यह संख्या 790 है। ऑस्ट्रेलिया में 782 और जापान में यह संख्या 624 है।

Image Credit : PTI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में प्रति एक हजार व्यक्ति पर सिर्फ 59 मोटर वाहन हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

मॉडर्न कारों में मिलते हैं ये चार सेफ्टी फीचर्स, हादसों से होती है सुरक्षा

सोशल मीडिया
Read Now