अमर उजाला
Wed, 6 September 2023
मर्सिडीज ने अगस्त 2023 के दौरान सबसे ज्यादा लग्जरी कारों की बिक्री की। कंपनी ने कुल 1021 यूनिट्स की बिक्री की है।
दूसरे पायदान पर बीएमडब्ल्यू रही। अगस्त 2023 में बीएमडब्ल्यू ने देशभर में कुल 1017 यूनिट्स की बिक्री की है।
तीसरे नंबर पर जगुआर और लैंड रोवर का नंबर रहा। कंपनी की ओर से बीते महीने में करीब 237 यूनिट्स की बिक्री की है।
अगले नंबर पर वोल्वो रही। कंपनी की ओर से अगस्त 2023 के दौरान देशभर में कुल 145 यूनिट्स की बिक्री की है।
ऑडी की ओर से देशभर में कुल 79 यूनिट्स की बिक्री अगस्त 2023 के दौरान की गई है।
पोर्श ने भी देशभर में अगस्त 2023 के दौरान कुल 75 यूनिट्स की बिक्री की है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किन दो एसयूवी का होगा मुकाबला, जानें डिटेल