अमर उजाला
Wed, 4 October 2023
ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट में कारों की सुरक्षा की जांच की जाती है, जिसके बाद उन्हें रेटिंग दी जाती है।
स्कोडा की स्लाविया को ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट में पूरे पांच अंक मिलते हैं।
फॉक्सवैगन की ओर से भी इस सेगमेंट में वर्टुस को ऑफर किया जाता है। इसे भी क्रैश टेस्ट में पांच अंक मिले हैं।
ह्यूंदै वर्ना का भी हाल में क्रैश टेस्ट हुआ है। इस कार को भी ग्लोबल एनसीएपी की ओर से पांच अंक मिले हैं।
होंडा की सिटी कार को भी क्रैश टेस्ट में आसियान एनसीएपी की ओर से पांच अंक मिले हैं।
मारुति की सियाज को भी आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में चार अंक मिले हैं।
अक्तूबर महीने में लॉन्च के लिए तैयार ये तीन दमदार बाइक्स