अमर उजाला
Wed, 26 July 2023
निसान की मैग्नाइट एसयूवी में 336 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।
रेनो काइगर में सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा 405 लीटर की जगह मिलती है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में सिर्फ 257 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।
किआ की सोनेट एसयूवी में सामान रखने के लिए 392 लीटर की जगह मिलती है।
ह्यूंदै वेन्यू में सामान रखने के लिए 350 लीटर की जगह मिलती है।
मारुति ब्रेजा में सबसे कम 328 लीटर का स्पेस मिलता है।
टाटा नेक्सन में भी वेन्यू की तरह ही 350 लीटर की जगह दी गई है।
भारत की किफायती ऑफ-रोड SUV, बनाती हैं सड़कों से अलग रास्ते