अमर उजाला
Tue, 5 September 2023
होंडा एलीवेट और किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को हाल में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
होंडा एलीवेट में 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। जिससे 119 बीएचपी की पावर मिलती है।
किआ सेल्टॉस में 1.5 लीटर के इंजन में तीन विकल्प मिलते हैं। जिनमें नेचुरल एस्पिरेटिड, टीजीडीआई और टर्बो शामिल हैं।
इन दोनों ही एसयूवी में 10.25 इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर्स को दिया गया है।
होंडा एलीवेट की कुल लंबाई 4312 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1650 एमएम है।
किआ सेल्टॉस लंबाई 4390 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1645 एमएम है।
अगस्त 2023 में कितने वाहनों की हुई बिक्री, जानें डिटेल