अमर उजाला
Sat, 16 August 2025
कार बाजार में कई कंपनियां कई तरह के टायर बेचती हैं।
हालांकि, कार के लिए सबसे बेहतर टायर लेना भी सबसे बड़ी चुनौती होती है।
ऑल सीजन टायर सभी साइज में आते हैं। और ज्यादातर कंपनियां इसी तरह के टायर भारत में ऑफर करती हैं।
समर टायर सिर्फ गर्मियों के दौरान ही कार में लगाए जाते हैं। इनसे ज्यादा तापमान में बेहतर ग्रिप मिलती है।
विंटर टायर सिर्फ ऐसी जगहों पर ही मिलते हैं जहां पर साल के कई महीने सिर्फ बर्फ रहती है।
ऑफ रोडिंग करने के लिए ज्यादातर लोग ऑफ रोडिंग टायर का इस्तेमाल अपनी कार में करते हैं।
कार की माइलेज बढ़ानी है, जानें अहम टिप्स