अमर उजाला
Sun, 9 March 2025
साल 2020 में BS-6 (भारत स्टेज-6) नियम लागू होने के बाद गाड़ियां फ्यूल इंजेक्टर के साथ आ रही हैं।
सभी वाहन चाहे वह कार हो या बाइक या फिर स्कूटर, Fi सिस्टम से लैस हो गए हैं।
Fi वाहनों में कार्बोरेट की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा होता है जो इंजन में फ्यूल पंप करता है।
इस बदलाव के बाद गाड़ियों में कम से कम 2-3 लीटर ईंधन रखना जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं क्यों?
ऑटो मैन्युफैक्चरर्स सलाह देते हैं कि Fi बाइक या स्कूटर में अच्छा-खासा पेट्रोल रखना चाहिए।
ऐसा नहीं करने के फयूल पंप खराब हो सकता है। Fi बाइक में फ्यूल पंप का पेट्रोल में डूबा होना जरूरी है।
ऐसा नहीं होने पर फ्यूल के जगह हवा इंजन में जाने लगता है और इंजेक्टर गर्म होकर खराब हो सकता है।
इसे रिप्लेस कराने में 2 से 3 हजार रुपये का खर्चा आता है।
कौन है रोल्स रॉयस कार कंपनी का असली मालिक?