अमर उजाला
Thu, 24 July 2025
आज कल सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें नजर आती हैं जिनमें कार के टायर में प्लास्टिक की बोतल फंसी हुई दिखती है।
इन तस्वीरों में दिखाया जाता है कि कई लोग अपनी कार के टायर में बोतल फंसा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है? आइए आपको बताते हैं।
असल में, ये तस्वीरें बस साइट में क्लिक करवाने का तरीका है। कई कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए इस तरह के क्लिकबेट ऐड्स बना रही हैं, ताकि लोग उन पर क्लिक करें।
जब आप इस ऐड पर क्लिक करते हैं, एक वेबसाइट खुलता है जिसपर 40-50 पेज का स्लाइडशो आर्टिकल खुलता है। यह आपको कार की मेंटेनेंस टिप्स बताता है।
लोग यह जानने के लिए कि टायर में बोतल फंसाने से क्या होगा, आगे क्लिक करते जाते हैं लेकिन अंत तक आपको यह जानकारी नहीं मिलती।
असल में यह बस यूजर्स को कन्फ्यूजन में रख कर वेबसाइट तक लाने एक तरीका है।
क्या आपकी बाइक में हैं चौड़े टायर, जानें इसके फायदे और नुकसान