क्या वाइपर कार ड्राइविंग के लिए सर्दियों में भी है मददगार, जानें जरूरी बात

अमर उजाला

Sat, 13 December 2025

Image Credit : Freepik

कार को कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि हर तरह के मौसम में उसे चलाया जा सके। 

Image Credit : Freepik

ऐसे में यह जरूरी है कि कार के सभी पार्ट्स सही तरह से अपना काम करें। इसलिए उनका ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है।

Image Credit : Freepik

सर्दियों के मौसम में भी कार में वाइपर का काम काफी अहम होता है।

Image Credit : अमर उजाला

सर्दियों में जब धुंध जमने लगती है, तो वाइपर की मदद से विंडशील्ड को साफ करने में मदद मिलती है।

Image Credit : अमर उजाला

हालांकि, अगर कार के वाइपर खराब हो जाएं तो इससे विंडशील्ड पर स्क्रैच आने का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : संवाद

ऐसा होने पर विजिबिलिटी बेहतर होने की जगह खराब हो जाती है। और कार ड्राइविंग में समस्या आ सकती है।

Image Credit : AdobeStock

कार के इंजन-ब्रेक ऑयल कितने किमी की ड्राइविंग पर बदलवानी चाहिए

AI
Read Now