अमर उजाला
Sun, 19 October 2025
मढ़ौरा सीट से नामांकन रद्द होने के कारण चिराग पासवान की स्ट्राइक रेट बिहार विधानसभा चुनाव के पहले खराब हो गई।
इसी सीट से उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह को अपनी पार्टी से टिकट देकर उतारा था।
जिस पीले लिफाफे को पाकर प्रत्याशी गदगद हो उठते हैं, उसी के अंदर की एक गड़बड़ी ने सीमा सिंह के अरमानों पर पानी फेर दिया।
चिराग पासवान की पार्टी ने जो पीला लिफाफा सीमा सिंह को थमाया था, उसी पीले लिफाफे के अंदर का कागज गड़बड़ निकला।
जब नामांकन की जांच हो रही थी तब सीमा सिंह को सूचना दी गई कि उनके फॉर्म B में गड़बड़ी है।
फॉर्म में सबसे ऊपर विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखना होता है, लेकिन उसमें लिखा था 117 सीमा सिंह।
सीमा सिंह तय समय तक उसमें सुधार करवाकर जमा नहीं कर सकीं, जिसके बाद उनका पर्चा रद्द कर दिया गया।
सुबह-शाम करें ये योगासन, ताकि दिवाली में न हो थकान