इंसानों की जासूसी कर रहे एलियंस? कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ रहस्यमय चीजें दिख रही हैं। दावा किया गया कि अमेरिका के आसमान में दिखने वाली ये चमकदार चीजें तीन यूएफओ हैं। अमेरिकी सेना के एक हेलिकॉप्टर से इन रहस्यमयी चीजों को रिकॉर्ड किया गया था। 6 नवंबर 2018 को इन चीजों को रिकॉर्ड किया गया था। अपाचे हेलिकॉप्टर टेकऑफ के दौरान एयरक्राफ्ट के को-पायलट को आसमान में तीन चमकती और रहस्यमयी चीजें दिखीं। अमेरिकी एयरफोर्स फाइटर पायलट ने बताया कि वह 'F-16 या F/A-18 लड़ाकू विमान से भी तेज उड़ रहा था। Bizarre