क्या सच में एलियंस ने Wow सिग्नल भेजकर हमसे संपर्क किया था? 15 अगस्त 1977 को ओहाइओ (Ohio) राज्य में स्थित एक विश्वविद्यालय के बिग इयर टेलीस्कोप ने एक अज्ञात सिग्नल को कैच किया इस सिग्नल को जेरी एहमन ने डिकोड किया, तो उन्हें काफी हैरानी हुई सिग्नल को डिकोड करने के बाद उन्होंने एक खास कूट चिह्न 6EQUJ5 पर लाल रंग से घेरा बनाकर उसके पास Wow! लिख दिया इस सिग्नल की व्याख्या के बाद कई खगोलविदों ने ये संभावना जताई कि हो सकता है कि इसे किसी एडवांस एलियन लाइफ ने हमसे संपर्क करने के लिए भेजा हो कुछ वर्षों पहले वाओ सिग्नल को लेकर एक रिसर्च पेपर वाशिंगटन एकेडमी ऑफ साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ उस पेपर में इस बात का उल्लेख किया गया था कि वाओ सिग्नल किसी एलियंस से नहीं बल्कि यह एक धूमकेतु से हमारे पास आया था बिजार न्यूज