कोबरा और किंग कोबरा में क्या होता है अंतर? कौन होता है ज्यादा खतरनाक
अमर उजाला
Tue, 29 July 2025
Image Credit : Adobe Stock
भारत में कोबरा और किंग कोबरा को लोग अक्सर एक ही मानते हैं, लेकिन दोनों में अंतर है
Image Credit : Adobe Stock
ऐसे में हम आपको अपनी खबर में बताते हैं कि आखिर दोनों मे क्या अंतर होता है और कौन अधिक खतरनाक है
Image Credit : Adobe Stock
दोनों के व्यवहार और रहन-सहन में अतंर होता है। देखने में भी दोनों अलग-अलग होते हैं, जिनमें किंग कोबरा का रंग ज्यादा काला होता है
Image Credit : Adobe Stock
किंग कोबरा चार तरह के पाए जाते हैं, जिनमें उंडा किंग कोबरा (ओफियाफैगस बंगारस), पश्चिमी घाट किंग कोबरा (ओफियाफैगस कलिंगा), लूजोन किंग कोबरा (ओफियाफैगस साल्वाटाना) और उत्तरी किंग कोबरा (ओफियाफैगस हन्ना) शामिल हैं
Image Credit : Adobe Stock
कोबरा नागा के प्रजाति के हैं, जबकि किंग कोबरा ओफियाफैगस प्रजाति के हैं। किंग कोबरा को खतरनाक माना जाता है
Image Credit : Adobe Stock
कोबरा जंगल, खेतों और इंसानी आबादी में पाए जाते हैं, जबकि किंग कोबरा ऊंचाई, कम आबादी और घने जंगलों में पाए जाते हैं
Image Credit : Adobe Stock
कोबरा अंडों की रक्षा करता है, लेकिन उन्हें घोसले में नहीं डालता है, जबकि किंग कोबरा अंडों के लिए घोसला बनाता है
Image Credit : Adobe Stock
कोबरा मेंढक, चूहों जैसे जानवरों को खाता है, तो वहीं किंग कोबरा दूसरे सांपों को खा जाते हैं
Image Credit : Adobe Stock
VIDEO: हो गई तेरी बल्ले-बल्ले...मैच ड्रॉ हुआ तो अर्शदीप ने किया भांगड़ा