अमर उजाला
Wed, 8 December 2021
आसमान से धरती की तरफ एक बड़ी आफत तेजी से बढ़ रही है
धरती की ओर तेजी से आ रही ये आफत एक विशालकाय एस्टेरॉयड यानी उल्कापिंड है
वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड का नाम 4660 Nereus रखा है
वैसे तो ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से चालीस मिलियन मील दुरी पर गुजरेगा लेकिन इसके बाद भी खतरा बना हुआ है
अगर ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित हो जाएगा तो सीधे पृथ्वी से इसकी टक्कर तबाही मचा देगी
जनरल बिपिन रावत से जुड़ीं खास बातें