गिरगिट की तरह रंग बदलती है यह जहरीली मछली आज हम आपको स्कॉर्पियन मछली के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी खोज भारत के वैज्ञानिकों ने साल 2020 में मन्नार की खाड़ी में की थी ये मछली गिरगिट की तरह अपना रंग बदलने में माहिर है। ये एक अत्यंत कुशल शिकारी भी है इस मछली के काटों में न्यूरोटॉक्सिन नामक जहर होता है, जो कि नर्वस सिस्टम के लिए काफी खतरनाक है। इस कारण इस मछली को खाने से जान भी जा सकती है यह मछली इंडो पैसिफिक क्षेत्र में पाई जाती है बिजार न्यूज