कोबरा और करैत सांप में कौन होता है सबसे ज्यादा खतरनाक? सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं धरती के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में सांप शामिल हैं आज हम आपको बताएंगे कोबरा और करैत में सबसे ज्यादा जहरीला कौन सांप होता है करैत सांप अक्सर रात में लोगों को काटता है। इस सांप के काटने पर मधुमक्खी के काटने जैसा एहसास होता है और जिस जगह पर काटता वहां सूजन आ जाती है कुछ देर बीतने पर पेट में जलन, आंखों में भारीपन और धुंधला दिखने जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे में थोड़ा सी लापरवाही से इंसान की जान जा सकती है अगर यह सांप काटता है, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए। करैत सांप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोबरा सांप मिलता है। भारत, चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड समेत कई देशों में कोबरा की अलग-अलग नस्ल मिलती हैं यह सांप जंगलों, घास के मैदानों और मानव बस्तियों के आसपास भी मिलते हैं। कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है कोबरा सांप रात और दिन दोनों समय काट सकता है करैत सांप कोबरा से जहरीला होता है। कैरत में कोबरा से सांप 6 गुना अधिक जहर पाया जाता है Bizarre News