बाल-बाल बची धरती! बेहद करीब से गुजरा विशाल एस्टेरॉयड धरती के ऊपर कई दिनों से मंडरा रहा एक बड़ा खतरा टल गया है कुछ दिनों पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी थी कि 110 फीट का विशाल एस्टेरॉयड 15 सिंतबर को धरती से टकरा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ RN16 नाम एस्टेरॉयड धरती से 16 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर गुजर गया 104,761 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा यह एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता तो तबाही मच सकती थी इसके प्रभाव से वायुमंडल में शॉकवेव पैदा हो सकती थी। हालंकि, क्षुद्रग्रह सुरक्षित रूप से गुजर गया, जिससे धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा एस्टेरॉयड RN16 अपोलो एस्टेरॉयड समूह का हिस्सा है, जिसे धरती के लिए खतरा माना जाता है Bizarre News