बाल-बाल बची धरती! बेहद करीब से गुजरा विशाल एस्टेरॉयड

अमर उजाला

Mon, 16 September 2024

Image Credit : Freepik

धरती के ऊपर कई दिनों से मंडरा रहा एक बड़ा खतरा टल गया है
 

Image Credit : Freepik

कुछ दिनों पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी थी कि 110 फीट का विशाल एस्टेरॉयड 15 सिंतबर को धरती से टकरा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ
 

Image Credit : Freepik

RN16 नाम एस्टेरॉयड धरती से 16 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर गुजर गया
 

Image Credit : Freepik

104,761 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा यह एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता तो तबाही मच सकती थी
 

Image Credit : Freepik

इसके प्रभाव से वायुमंडल में शॉकवेव पैदा हो सकती थी। हालंकि, क्षुद्रग्रह सुरक्षित रूप से गुजर गया, जिससे धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा
 

Image Credit : Freepik

एस्टेरॉयड RN16 अपोलो एस्टेरॉयड समूह का हिस्सा है, जिसे धरती के लिए खतरा माना जाता है

Image Credit : Freepik

कोहली ने आकाश दीप को दिया ये खास उपहार, तेज गेंदबाज ने खुद दी जानकारी

PTI
Read Now