इस उल्लू की इतनी है कीमत कि आप घूम कर आ सकते हैं अमेरिका

अमर उजाला

Wed, 16 July 2025

Image Credit : एक्स
जमुई नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मोहल्ले में रविवार रात एक दुर्लभ अमेरिकन ब्राउन बार्न आउल घर में घुस आया
Image Credit : एक्स
 हालांकि, घर के मालिक ने इस दुर्लभ उल्लू को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसे पिंजरे में बंद कर दिया
Image Credit : एक्स
 इसके बाद वन विभाग को सूचना दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ ले गई
Image Credit : एक्स
लेकिन जब घर के लोगों ने गूगल पर इसकी सर्च की, तो उसकी कीमत जानकर उनके होश उड़ गए
Image Credit : एक्स
यह अमेरिकन ब्राउन बार्न आउल है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 25 से 30 लाख रुपये है
Image Credit : अमर उजाला
यह प्रजाति नॉर्थ अमेरिका में पाई जाती है, वनरक्षक ने बताया कि यह उल्लू भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित है, इसका शिकार करना अवैध है
Image Credit : अमर उजाला

तस्वीर में छिपा है धनुष, 8 सेकेंड में है खोजने का चैलेंज?

Adobe
Read Now