2026 की नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से डरी दुनिया साल 2026 के शुरू होने से पहले फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की एक बार फिर होने लगी है नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि एक दिन मधुमक्खियों का बड़ा झुंड आएगा और रात काली हो जाएगी। इन मधुमक्खियों के झुंड से दुनिया में काल की शुरुआत होगी यहां मधुमक्खियों का मतलब किसी बड़े नेता की जीत से है, जो पूरी पृथ्वी पर बड़ा बदलाव लाएगा नास्त्रेदमस ने स्विट्जरलैंड के तिचीनो शहर को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। इसके मुताबिक शहर तिचीनो खून से भर जाएगा नास्त्रेदमस की अगली भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में एक बड़ा युद्ध हो सकता है, जिससे तबाही मच सकती है यह युद्ध विश्व की महाशक्तियों के बीच हो सकता है, जो कि सात महीने तक चलेगा Bizarre News