जानिए दिव्य और भव्य राम मंदिर की 10 खास बातें

अमर उजाला

Mon, 22 January 2024

Image Credit : Ari Jayaprakash

अयोध्या में रामलला के इस भव्य मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है जिसकी लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट रहेगा
 

Image Credit : सोशल मीडिया

मंदिर में तीन मंजिल रहेंगी प्रत्येक की ऊंचाई 20 फीट होगी मंदिर में पांच मंडप होंगे जिनका नाम नृत्य मंडप, सभा मंडप, रंग मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप नाम रखा गया है
 

Image Credit : Social Media

मंदिर के पास पौराणिक काल का सीताकूप भी देखने को मिलेगा साथ ही परिसर के चारों कोनों पर भगवती, सूर्य, गणेश और शिव जी के मंदिर होंगे
 

Image Credit : social media

इस मंदिर को बनाने में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया साथ ही धरती के ऊपर भी कंक्रीट का प्रयोग बिलकुल नहीं है
 

Image Credit : social media

दरअसल मंदिर के नीचे फाउंडेशन के लिए 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट बिछाई गई है जिसे आर्टफिशियल चट्टान का रूप दिया गया है
 

Image Credit : Ari Jayaprakash

मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए ग्रेनाइट से  21 फीट ऊंची प्लिंथ बनाई गई है जिसपर मंदिर को बनाया गया है
 

Image Credit : Ari Jayaprakash

70 एकड़ के इस परिसर का 70 फीसदी हिस्सा हरा-भरा रहेगा इसके अलावा यहां एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जिसकी क्षमता 925 हजार लोगों की होगी
 

Image Credit : Ari Jayaprakash

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्ति में लीन हुए केशव महाराज, कही यह बात

सोशल मीडिया
Read Now