अमर उजाला
Mon, 22 January 2024
अयोध्या में रामलला के इस भव्य मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है जिसकी लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट रहेगा
मंदिर में तीन मंजिल रहेंगी प्रत्येक की ऊंचाई 20 फीट होगी मंदिर में पांच मंडप होंगे जिनका नाम नृत्य मंडप, सभा मंडप, रंग मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप नाम रखा गया है
मंदिर के पास पौराणिक काल का सीताकूप भी देखने को मिलेगा साथ ही परिसर के चारों कोनों पर भगवती, सूर्य, गणेश और शिव जी के मंदिर होंगे
इस मंदिर को बनाने में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया साथ ही धरती के ऊपर भी कंक्रीट का प्रयोग बिलकुल नहीं है
दरअसल मंदिर के नीचे फाउंडेशन के लिए 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट बिछाई गई है जिसे आर्टफिशियल चट्टान का रूप दिया गया है
मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए ग्रेनाइट से 21 फीट ऊंची प्लिंथ बनाई गई है जिसपर मंदिर को बनाया गया है
70 एकड़ के इस परिसर का 70 फीसदी हिस्सा हरा-भरा रहेगा इसके अलावा यहां एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जिसकी क्षमता 925 हजार लोगों की होगी
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्ति में लीन हुए केशव महाराज, कही यह बात