क्या नाग की मौत का बदला लेती है नागिन? नाग और नागिन को लेकर कई कहानियां कहीं जाती हैं यह भी कहां जाता है नाग की मौत का नागिन बदला लेती है आइए जानते हैं कि आखिर इसे लेकर विज्ञान क्या कहता है? विज्ञान साफ तौर मानता है कि ऐसा संभव नहीं है कि सांप किसी से बदला लेता है विज्ञान के मुताबिक, सांप अपने दिमाग में किसी यादाश्त को नहीं रख पाता है सांप के विशेषज्ञ इस कहानी को सिर्फ मिथक मानते हैं Bizarre News