क्या है दो मुंह वाले सांप का सच? दुनिया में दो-मुंहे वाले सांप वास्तव में मौजूद हैं, जिन्हें वैज्ञानिक भाषा में बाइसेफली कहा जाता है रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांप में यह जन्मजात दोष होता है। ऐसी स्थिति तब होती है, जब एक भ्रूण पूरी तरह से दो हिस्सों में नहीं बंट पाता है यह उसी तरह होता है जिस तरह इंसानों में सियामी जुड़वां के मामले में होते हैं। यह सिर्फ एक लाख सांपों में से एक में देखने को मिलती है ऐसे सांपों के दो सिर, दो दिमाग और कभी-कभी अलग-अलग गले या पेट भी हो सकते हैं दो मुंह वाले सांप के दिमाग अलग-अलग दिशाओं में सोचते हैं। दो मुंह वाले सांप के दिमाग अलग-अलग दिशाओं में सोचते हैं लेकिन सांप के छह महीने में सिर बदलने वाली बात सिर्फ अफवाह है हालांकि, इस दुर्लभ सांप की पूंछ जरूर मुंह की तरह नजर आती है। यही वजह है कि इसे दो मुंहा सांप कहा जाता है Bizarre News