सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, हजारों साल पुरानी सभ्यता को देखकर वैज्ञानिक हैरान
अमर उजाला
Sun, 3 November 2024
Image Credit : Saudi Heritage Commission
सऊदी अरब के रेगिस्तान में सर्वे के दौरान मंदिर और वेदी मिले हैं। यहां पर 8 हजार साल पुरानी मानव बस्तियों के अवशेष भी मिले हैं
Image Credit : Saudi Heritage Commission
अल-फाओ में यह खोज की गई है, जो कभी किंडा राज्य की राजधानी रही । अल-फाओ द एंपटी क्वाटर नाम के एक रेगिस्तान के किनारे पर बसी थी
Image Credit : Saudi Heritage Commission
यह वादी अल-दवासिर से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल-फाओ में सऊदी अरब हेरिटेज कमीशन की तरफ से एक मल्टी नेशनल टीम सर्वे करने गई थी
Image Credit : Saudi Heritage Commission
टीम के लोगों ने जमीन के अंदर तक वहां एक डीप सर्वे किया। इसमें कई चीजों के बारे में पता चला है
Image Credit : Saudi Heritage Commission
यहां मिली चीजों में सबसे खास एक स्टोन टेंपल और वेदी के कुछ भाग है। माना जा रहा है कि अल-फाओ के लोग यहां पर अनुष्ठान करते थे
Image Credit : Saudi Heritage Commission
अल-फाओ के पूर्वी भाग में मिला पथरीला मंदिर, माउंट तुवैक के एक किनारे पर है, जिसे खशेम कारियाह कहा जाता है
Image Credit : Saudi Heritage Commission
इसके अलावा, 8 हजार साल पुराने नवपाषाणकाल की मानव बस्तियों के अवशेष यहां से मिले हैं। इसके अलावा अलग-अलग काल के 2,807 कब्र भी इस स्थान पर देखे गए हैं
Image Credit : Saudi Heritage Commission
क्या होता है TEA का फुलफॉर्म? जानकर नहीं होगा यकीन