दुनिया की इन जगहों पर कभी नहीं डूबता सूरज नार्वे में मई महीने से लेकर जुलाई महीने के आखिरी तक सूर्य अस्त नहीं होता है। कनाडा के नुनावुत शहर में करीब दो महीने लगातार धूप रहती है। यूरोप के दूसरे सबसे बड़े द्वीप आइसलैंड में जून के महीने में सूर्य कभी भी अस्त नहीं होता है। अलास्का का बैरो शहर में मई के आखिर से जुलाई के आखिर तक रात नहीं होता। फिनलैंड के ज्यादातर इलाके गर्मियों के दौरान 73 दिनों तक सूरज की रोशनी से चमकते रहते हैं। स्वीडन में मई की शुरुआत से लेतक अगस्त के आखिरी तक आधी रात के आसपास सूरज डूबता है। Bizarre