साल 2023 में इंसान और एलियन के बीच होगा युद्ध दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा करते हैं। अब फिर एक शख्स ने दावा किया है कि वह साल 2869 से लौटकर आया है टाइम ट्रैवलर का दावा है कि साल 2023 के आखिरी में धरती के लोग कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेंगे उसका दावा है कि इंसानों और एलियन के बीच धरती से लेकर अंतरिक्ष तक जंग होगी टाइम ट्रैवलर का दावा है कि अमेरिका बहुत बड़ी आपदा का सामना करेगा शख्स का दावा है कि 18 मार्च 2023 को अलास्का के विसिलर में भूकंप आएगा जिसकी तीव्रता 8.1 होगी जिससे तबाही मचेगी उसका दावा है कि 26 जून 2023 को प्रशांत महासागर में एक बड़ा जीव मिलेगा जो ब्लू व्हेल से भी बड़ा होगा और यह जीव 350 फीट लंबा होगा उसका कहना है कि 1 अक्टूबर 2023 को Goloth नाम की प्रजाति देखी जाएगी जिसका दिमाग इंसानों से भी बहुत ज्यादा तेज होगा Bizarre