अमर उजाला
Tue, 18 July 2023
हम बात कर रहे हैं चीन के झेजियांग प्रांत की जहां के एक गांव में लोग सांपों को अपने घरों में पालते हैं
चीन के इस गांव का नाम जिसिकियाओ है, जहां हर साल लगभग 30 लाख सांपों की खेती की जाती है
दरअसल इस गांव में रहने वाले लोगों की आय का ये मुख्य स्रोत बना गया है
बताया जाता है कि पहली बार यहां 1980 में सांपों की खेती हुई थी
चीनी दवाइयों में भी इन जहरीले सांपों का काफी इस्तेमाल किया जाता है
एक हजार लोगों की आबादी वाले इस गांव में 100 से भी ज्यादा स्नेक फार्म हैं
दो देशों के लिए वनडे विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटर