क्या है डार्क मैटर का रहस्य? डार्क मैटर एक तरह का रहस्यमयी पदार्थ है, जिसके अस्तित्व के बारे में उसके गुरुत्वाकर्षण प्रभाव की वजह से पता चलता है डार्क मैटर आकाशगंगाओं को बांधे रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर यह रहस्यमयी पदार्थ न हो तो आकाशगंगाएं बिखर सकती हैं यह पदार्थ न तो प्रकाश को अवशोषित करता है और न ही परावर्तित करने का काम करता है हमारे ब्रह्मांड का लगभग 27 फीसदी हिस्सा इसी से बना है। खगोलशास्त्रियों का मानना है कि डार्क मैटर नॉन ब्रायोनिक पदार्थो से बने होते हैं बिजार न्यूज