किस देश में है सांता क्लॉज की कब्र? आज यानी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है सिर्फ ईसाई धर्म ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी और धर्म में भी इस त्योहार की खूब धूम रहती है लेकिन क्या आपको पता है सैंटा क्लॉस की कब्र कहां पर है? सांता क्लॉज की कब्र के बारे में कई तरह की बातें कही जाती हैं कुछ लोगों का मानना है कि सांता क्लॉज की कब्र आयरलैंड में है, कुछ का कहना है कि तुर्की के अंतालया में सेंट निकोलस चर्च के अंदर उनका कब्र है आयरलैंड के इतिहासकारों कहते हैं कि सांता क्लॉज कब्र को तुर्की से वापस लाकर से इटली में दफना दिया गया है Bizarre News