भारत में कहां-कहां मिलते हैं इच्छाधारी नाग और नागिन? नाग-नागिन की कई कहानियां पढ़ने और सुनने को मिलती हैं फिल्मों और धारावाहिकों में भी इच्छाधारी नाग और नागिन की कहानी दिखाई जाती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य में इच्छाधारी नाग और नागिन देखने को मिलते हैं भारत के कई राज्यों में इच्छाधारी नाग और नागिन होने का दावा किया जाता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक नाग गुफा स्थित है कहा जाता है कि यहां के लोगों के सपने में नाग-नागिन दिखाई देते हैं छत्तीसगढ़ के ही बस्तर के राजपुर में पुराने राजमहल में इच्छाधारी नाग और नागिन होने का दावा किया जाता है माना जाता है कि यहां पर खजाने की नाग और नागिन रक्षा करते हैं। झारखंड में राजधानी रांची में एक तालाब में इच्छाधारी नाग-नागिन रहते हैं यह खबर सामान्य जानकारी पर बनाई गई है। ''अमर उजाला'' इसकी पुष्टि नहीं करता है Bizarre News