क्यों होती है कछुओं की उम्र लंबी कछुओं की गिनती धरती पर सबसे ज्यादा लंबी उम्र तक जीवन जीने वाले जीवों में की जाती है कछुओं का लंबी उम्र तक जीवन जीने के पीछे का कारण उनकी विशेष जैविक प्रक्रिया और जीन संरचना है वैज्ञानिकों के मुताबिक कछुओं के डीएनए स्ट्रक्चर में ही उनकी लंबी उम्र का राज छिपा है इनके जीन में ऐसे वेरिएंट होते हैं, जो लगातार इनकी कोशिकाओं में होने वाली टूटफूट की मरम्मत करते हैं इनकी कोशिकाएं जल्दी एंट्रॉपी की स्थिति में नहीं पहुंचती हैं। इनके शरीर की बूढ़े होने की प्रक्रिया धीमे धीमे होती है बिजार न्यूज