अमर उजाला
Thu, 9 January 2025
भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में लोगों को अपनी आमदनी पर कर यानी इनकम टैक्स चुकाना पड़ता है
आयकर सरकारों की आय का प्रमुख जरिया होता है, पर दुनिया के कई ऐसे देश भी हैं जो अपने लोगों से आयकर नहीं लेते
दुनिया में आयकर नहीं लेने वाले देशों में एक नाम यूएई का है। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई सबसे अमीर खाड़ी देश है। इसकी आय का जरिया पेट्रोलियम पदार्थ और पर्यटन है।
कुवैत भी अपने नागरिकों से आयकर नहीं वसूलता। यह भी एक बड़ा तेल निर्यातक देश है।
बहरीन में भी लोगों को आयकर नहीं देना पड़ता
कारोबार की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें