अमर उजाला
Tue, 4 April 2023
रेलवे के नए नियमों के मुताबिक ट्रेन में अब कैटरिंग और चादर-कंबल की सप्लाई के लिए टेंडर लंबी अवधि के लिए जारी नहीं किए जाएंगे।
इन टेंडर की अवधि को घटाकर छह महीने किया गया है।
ट्रेन में यात्रियों को गंदे कंबल या चादर की शिकायत न हो, इसके लिए रेलवे ने टेंडर के नियमों में बदलाव कर दिया है।
नए नियमों के तहत अब ट्रेन के एसी कोच में सप्लाई होने वाले चादर और कंबलों की धुलाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नए नियमों के मुताबिक ट्रेनों में कंबल-चादर और खाना मुहैया कराने वाले ठेकेदार के काम का हर छह महीने में रिव्यू भी किया जाएगा।
Youtube वीडियो लाइक करना पड़ा भारी, हुआ 8.5 लाख का नुकसान