आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति एक बीमा पॉलिसी लेकर भूल जाता है और उसी के भरोसे रहता है। मगर विशेषज्ञों की मानें तो उम्र के साथ जरूरतें भी बढ़ती हैं। इसलिए बीमा पॉलिसी में बदलाव बेहद जरूरी है।
Image Credit : istock
युवा वर्ग के लिए लें ये बीमा
20 से 25 साल की उम्र में युवा को नौकरी शुरू करते हैं। वित्तीय बोझ भले कम हों, लेकिन स्वास्थ्य बीमा के साथ पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा लेना जरूरी है। युवा कार-बाइक चलाते हैं तो व्हीकल इंश्योरेंस भी ले सकते हैं।
Image Credit : istock
25 से 40 की उम्र में बीमा कवर
25 से 40 वर्ष की उम्र में जीवन में बहुत बदलाव आते हैं। घर, शादी, बच्चे जैसी जिम्मेदारियां होती हैं। ऐेसे में हेल्थ इंश्योरेंस में परिवार को शामिल करें और साथ ही टर्म प्लान लें। होमलोन को कवर करने के लिए भी बीमा कराएं।
Image Credit : istock
45-55 के पड़ाव पर जरूरतें
45 से 55 वर्ष के पड़ाव पर होम लोन खत्म होने वाला होता है। मगर बच्चों की उच्च शिक्षा का बोझ बढ़ जाता है। इसलिए टर्म इंश्योरेंस को जारी रखें और एक पेंशन प्लान के बारे में सोचें। इस उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस बेहद जरूरी है।