बीमा आज बड़ी जरूरत बन चुका है। कोरोना काल ने इसकी अहमियत सबको समझाई है। यही कारण है कि कोरोना के मामले कम होने के बाद भी जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और टर्म बीमा लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
Image Credit : istock
कंपनी को दें पूरी जानकारी
अगर आप अपने या परिवार का टर्म इंश्योरेंश कराने वाले हैं तो पॉलिसी लेने से पहले पूरी जानकारी बीमा कंपनी को जरूर मुहैया कराएं। आपकी छोटी सी गलती बाद में परेशानी का कारण बन सकती है।
Image Credit : istock
मेडिकल हिस्ट्री बिल्कुल न छुपाएं
टर्म बीमा लेते समय कुछ लोग अपनी मेडिकल हिस्ट्री इसलिए छुपाते हैं कि कहीं अधिक प्रीमियम न देना पड़े। ऐसा करने पर दावे के समय दिक्कत आ सकती है और भुगतान खारिज हो सकता है।
Image Credit : istock
प्रीमियम को न बनाएं मानक
टर्म प्लान चुनते समय सिर्फ प्रीमियम को ही मानक न बनाएं। अपनी जरूरत के अनुसार ही बीमा का चयन करें। प्लान के प्रीमियम और उसके लाभों के बारे में अच्छी तरह से तफ्तीश करना बेहद जरूरी है।
Image Credit : istock
बीमा कंपनियों का रिकॉर्ड जाचें
प्लान खरीदने से पहले दावा निपटारे को लेकर बीमा कंपनियों का रिकॉर्ड जरूर जांच लें। यही नहीं, टर्म पॉलिसी खरीदने की योजना को भविष्य पर न छोड़ दें। इसे जितना जल्दी खरीदेंगे, उतना ही कम प्रीमियम चुकाना पड़ेगा।
Image Credit : istock
छोटी अवधि का बीमा न लें
टर्म प्लान खरीदते समय छोटी अवधि का बीमा लेने से बचें। इसमें वर्तमान में कम प्रीमियम जरूर चुकाना पड़ता है लेकिन पॉलिसी अवधि खत्म होने के बाद अगला प्लान खरीदने पर प्रीमियम का बोझ काफी बढ़ जाता है।