अमर उजाला
Fri, 31 March 2023
यह दर्द एक बुजुर्ग दंपती ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में बयां किया है।
यहां करोड़पति बेटा-बहू दो रोटी नहीं दे सके तो बुजुर्ग माता-पिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बुजुर्ग दंपती का पोता आईएएस अधिकारी है। बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में बेटे और बहुओं पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मूलरूप से गांव गोपी निवासी रिटायर्ड सेनाकर्मी जगदीशचंद (78) और भागली देवी (77) अपने बेटे विरेंद्र के पास बाढड़ा में रहते थे।
विरेंद्र आर्य के बेटे विवेक आर्य 2021 में आईएएस अधिकारी बने। दोनों ने अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया।
सड़क पर बिखरी बुजुर्ग की दाल, इंस्पेक्टर ने हाथ से समेटकर रखवाई