अमर उजाला
Thu, 14 September 2023
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए थे
शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली के मुल्लांपुर के गांव भड़ौंजिया के रहने वाले थे
वे 2003 में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने थे। 2005 में उन्हें कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया था।
कर्नल मनप्रीत ने आतंकी बुरहान वानी को ढेर किया था। उन्हें सेना मैडल से नवाजा गया था
पानीपत के बिंझौल गांव के आशीष धौंचक ने 2013 में पहले ही प्रयास में एसएसबी की परीक्षा पास की और लेफ्टिनेंट बने।
मेजर आशीष की अब तक की सर्विस बठिंडा, मेरठ और जम्मू कश्मीर में रही
मेजर आशीष का दो साल पहले ही मेरठ से जम्मू कश्मीर तबादला हुआ था।
मेजर धौंचक को 23 अक्तूबर को अपने जन्मदिन पर टीडीआई में नए घर में प्रवेश करना था।
क्या है मॉनसून की ट्रफ लाइन, क्यों है खतरनाक