अमर उजाला
Thu, 14 September 2023
परिवार के अनुसार मनप्रीत सिंह अगले माह बेटे के जन्मदिन पर घर आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके बलिदान की खबर आ गई। कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर पंचकूला के मोरनी में शिक्षिका हैं।
कर्नल की पत्नी सात साल के बेटे कबीर और ढाई साल की बेटी वाणी के साथ पंचकूला में रहती हैं। मनप्रीत की ससुराल भी पंचकूला में ही है।
सपूतों ने दिया सर्वोच्च बलिदान... गम में डूबे पंजाब-हरियाणा