अमर उजाला
Mon, 28 August 2023
गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत लिया है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार इतना फूट-फूट कर रोये थे कि चुप कराना मुश्किल हो गया था।
नीरज की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ दोस्त जयवीर का है।
जयवीर ने उनकी 6 फीट से ज्यादा की हाइट देखकर जेवेलिन खेलने के लिए कहा।
नीरज के करियर में एक दौर यह भी आया जब उनके पास जैवलिन खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
पिता सतीश कुमार व चाचा भीम सिंह चोपड़ा से सात हजार रुपये लेकर सस्ता जैवलिन खरीदा और हर दिन आठ घंटे अभ्यास किया।
नीरज चोपड़ा ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम से जैवलिन थ्रो करनी शुरू की थी।
एक बार जैवलिन थ्रो करते समय भाला पत्थर पर लगा और उसकी नोंक टूट गई। इसके बाद नीरज अकेले में फूट-फूटकर रोए थे।
इसके बाद उनके चाचा नीरज के लिए 50 हजार रुपये का नया भाला खरीदकर लाए थे
गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा से जुड़े ये किस्से जानते हैं आप