जब भाले की नोक टूटने पर फूट-फूटकर रोए थे नीरज

अमर उजाला

Mon, 28 August 2023

Image Credit : @Neeraj_chopra1

गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत लिया है। 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार इतना फूट-फूट कर रोये थे कि चुप कराना मुश्किल हो गया था। 

Image Credit : फाइल

नीरज की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ दोस्त जयवीर का है। 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

जयवीर ने उनकी 6 फीट से ज्यादा की हाइट देखकर जेवेलिन खेलने के लिए कहा।  

Image Credit : फाइल

नीरज के करियर में एक दौर यह भी आया जब उनके पास जैवलिन खरीदने तक के पैसे नहीं थे। 

Image Credit : फाइल

पिता सतीश कुमार व चाचा भीम सिंह चोपड़ा से सात हजार रुपये लेकर सस्ता जैवलिन खरीदा और हर दिन आठ घंटे अभ्यास किया। 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

नीरज चोपड़ा ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम से जैवलिन थ्रो करनी शुरू की थी। 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

एक बार जैवलिन थ्रो करते समय भाला पत्थर पर लगा और उसकी नोंक टूट गई। इसके बाद नीरज अकेले में फूट-फूटकर रोए थे। 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

इसके बाद उनके चाचा नीरज के लिए 50 हजार रुपये का नया भाला खरीदकर लाए थे 

Image Credit : @Neeraj_chopra1

गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा से जुड़े ये किस्से जानते हैं आप

फाइल
Read Now