सिद्धू का लुक बदला, लेकिन तेवर पहले जैसे बरकरार

अमर उजाला

Sun, 2 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू की लुक काफी बदल चुकी है
 

Image Credit : अमर उजाला

जेल में योगा व मेडिटेशन के जरिये 35 किलो तक वजन घटाने के कारण वह पहले की तुलना में काफी फिट लगे रहे हैं 
 

Image Credit : अमर उजाला

उन्होंने दाढ़ी भी ट्रिम करा ली है व मूंछें खड़ी कर रखी हैं, लेकिन उनके तीखे तेवर पहले की तरह ही बरकरार हैं 
 

Image Credit : अमर उजाला

उन्होंने बाहर आते ही केंद्र के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर हमले बोले
 

Image Credit : अमर उजाला

अटकलें लग रही थीं कि जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिद्धू के स्वभाव में कुछ बदलाव नजर आएगा और उनमें ठहराव आया होगा
 

Image Credit : अमर उजाला

माना जा रहा है कि सिद्धू की वापसी से पंजाब की राजनीति गर्माएगी

Image Credit : अमर उजाला

कानपुर में आग का तांडव, 60 घंटों से धधक रहीं 600 दुकानें

अमर उजाला
Read Now