अमर उजाला
Sun, 2 April 2023
जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू की लुक काफी बदल चुकी है
जेल में योगा व मेडिटेशन के जरिये 35 किलो तक वजन घटाने के कारण वह पहले की तुलना में काफी फिट लगे रहे हैं
उन्होंने दाढ़ी भी ट्रिम करा ली है व मूंछें खड़ी कर रखी हैं, लेकिन उनके तीखे तेवर पहले की तरह ही बरकरार हैं
उन्होंने बाहर आते ही केंद्र के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर हमले बोले
अटकलें लग रही थीं कि जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिद्धू के स्वभाव में कुछ बदलाव नजर आएगा और उनमें ठहराव आया होगा
माना जा रहा है कि सिद्धू की वापसी से पंजाब की राजनीति गर्माएगी
कानपुर में आग का तांडव, 60 घंटों से धधक रहीं 600 दुकानें