अमर उजाला
Tue, 20 June 2023
पंजाब के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को कैप्सूल मैन कहा जाता है
13 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज के महाबीर कोयला खदान में एक हादसा हुआ।
पानी के भारी दबाव की वजह से सुरंग टूट गई और खदान में पानी भर गया।
काम कर रहे 220 लोग फंस गए। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जसवंत सिंह गिल तब वहां एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर थे।
गिल ने एक 2.5 मीटर का लंबा स्टील का कैप्सूल बनाया और उसे एक बोर के जरिए खदान में उतारा।
छह घंटे में जसवंत ने 65 लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया
1991 में जसवंत को ' सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक' दिया गया।
गिल के साहस पर बन रही फिल्म में अक्षय कुमार उनका किरदार निभाएंगे।
UP: बाप-बेटे और बहू की गोली मारकर हत्या