अमर उजाला
Thu, 8 June 2023
चंडीगढ़ के श्री सनातन धर्म मंदिर में एक अनोखा बैंक खुला है।
टाइम बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर में समय जमा होता है।
इसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में प्रथम बैंक के रूप में दर्ज किया गया है।
इस बैंक की स्थापना अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल के उद्देश्य से की गई है।
कोई भी सेवानिवृत्त या सेवारत स्वस्थ व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्गों की देखरेख का समय हो, वह अपना समय दे सकता है।
टाइम बैंक की सदस्यता ऑनलाइन www.timebankofindia.com वेबसाइट पर ली जा सकती है।
टाइम बैंक पोस्टल पिन कोड एरिया के आधार पर काम करता है। पंजीकरण के बाद एरिया एडमिन द्वारा सदस्य का सत्यापन किया जाता है।
सत्यापित सदस्य ही अन्य बुजुर्ग सदस्यों की सेवा का काम कर सकते हैं।
जहां हुआ गैंगस्टर संजीव जीवा का मर्डर, देखें उसी कोर्ट के अंदर की तस्वीरें