अमर उजाला
Fri, 14 April 2023
ये पार्क 1.75 एकड़ में फैला है।
इस पार्क में कई रोबोट, सांप-सीढ़ी समेत रंग बिरंगी लाइटों से सजाए नमूने रखे गए हैं।
पार्क में ली कार्बूजियर के मॉड्यूलर मैन की 18 फुट लंबी मूर्तिकला, प्रकाश टावर की एक मूर्ति, एक पत्थर की मूर्ति, कई रोबोटिक मूर्तियां हैं।
सीएंडडी प्लांट से प्राप्त ईंटों से एक लूडो सेटअप भी बनाया गया है।
ये संरचनाएं अपशिष्ट उत्पाद जैसे लोहे की चादरें, छड़ें, पंखे, ऑटोमोबाइल के पुर्जे आदि से मिलकर बने हैं।
चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने पार्क का उद्घाटन किया।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से जुड़ी रोचक बातें