अनाया बांगड़ की 10 खूबसूरत तस्वीरें...

अमर उजाला

Fri, 24 October 2025

Image Credit : anaya bangar (instagram)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे संजय बांगड़ का बेटा आर्यन हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अनाया बन चुका है। 
Image Credit : anaya bangar (instagram)

अनाया भी एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने स्थानीय क्लब इस्लाम जिमखाना के लिए खेला है। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब नहीं खेल पाएंगी।

Image Credit : anaya bangar (instagram)

आईसीसी ने नवंबर 2023 में घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जिसने पुरुष से महिला में ट्रांसफॉर्म किया है और किसी भी प्रकार के पुरुष युवावस्था से गुजरा है, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उन्होंने किसी भी सर्जरी या जेंडर रीएसाइनमेंट ट्रीटमेंट को अंजाम दिया हो।

Image Credit : anaya bangar (instagram)

अनाया ने बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद उन्हें समर्थन और उत्पीड़न दोनों मिले। उन्होंने आगे कहा- 'लड़की बनने के बाद मुझे समर्थन भी मिला और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है।'
Image Credit : anaya bangar (instagram)

This browser does not support the video element.

अनाया ने बताया था कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें अश्लील तस्वीरें भी भेजी थीं। 

Video Credit :

उन्होंने आगे कहा था, 'कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी गंदी फोटो भेजी हैं। एक और घटना तब हुई, जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।'

Image Credit : anaya bangar (instagram)

हाल ही में अनाया रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आईं थीं। इस शो में अनाया बांगड़ अपनी पर्सनल लाइफ में हुई अजीब घटनाओं का खुलासा किया।

Image Credit : anaya bangar (instagram)

उन्होंने बताया कि उन्हें हजारों लोगों ने शादी का प्रस्ताव भेजा और कुछ ने तो इसे स्वीकार ना करने पर अनाया को धमकियां भी दीं। 

Image Credit : anaya bangar (instagram)
आगे अनाया ने बताया, ‘मुझे अबतक 30-40 शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं। बिना कुछ जाने बिना कहते हैं कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं, नहीं तो अपने आप को जान से मार डालूंगा।’ इतना सुनकर आकृति हैरान हो जाती हैं, फिर दोनों हंसने लगते हैं।
Image Credit : anaya bangar (instagram)

तस्वीर में छिपी है चिड़िया, क्या आप खोज सकते हैं?

adobe
Read Now